जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मूल्यांकन खत्म हुए तकरीबन 20 दिन से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक रिजल्ट पूरा नहीं आ पाया है। विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल और मिड टर्म एग्जाम के नंबर के चक्कर में हजारों छात्रों का रिजल्ट फंसा हुआ है। विश्वविद्यालय से जुड़े हुए महाविद्यालय द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा और मिड टर्म का नंबर विश्वविद्यालय को नहीं उपलब्ध कराया गया है। जिसके चलते रिजल्ट तैयार करने में देरी हो रही है।
महाविद्यालय को वापस किये गए अंक
विश्वविद्यालय द्वारा कराई गई सेमेस्टर परीक्षा में सभी विषयों के एक पेपर की परीक्षा मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पैटर्न पर कराई गई थी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़े हुए महाविद्यालयों ने नंबर भी भेज दिए। लेकिन भेजे गए नंबर में यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि वह अंक प्रैक्टिकल परीक्षाओं के हैं या फिर मिड टर्म एग्जाम के हैं। जिसके चलते कई विषयों के अंक को महाविद्यालयों को वापस कर दिया गया था। परीक्षा का नाम अंकित ना होने की वजह से विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को नम्बर शीट लौटा दिया।
लेटलतीफी कर रहे महाविद्यालय
नंबर दोबारा भेज जाने के संदर्भ में विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों को सूचना भिजवाई गई। विश्वविद्यालय द्वारा सूचना देने के बावजूद कॉलेज प्रैक्टिकल के अंक उपलब्ध कराने में उदासीन रवैया अपना रहे हैं। प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट लगभग खत्म हो चुकी है लेकिन अभी भी ऐसे महाविद्यालय हैं जिन्होंने परीक्षा का अंक उपलब्ध नहीं कराया है। एक तरफ जहां पहले सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं घोषित हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए तिथि भी घोषित कर दी गई है।
क्या बोले परीक्षा नियंत्रक
इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा भेजे गए अंक में परीक्षा का नाम अंकित नहीं किया गया था। जिसके चलते यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि यह प्रैक्टिकल एग्जाम के नंबर हैं या फिर मिड टर्म एग्जाम के नंबर हैं। जिसके चलते महाविद्यालयों को दोबारा भेजने के लिए कहा गया था। जैसे ही यह अंक मिल जाएंगे वैसे ही रिजल्ट तैयार हो जाएगा।