वीवो आजकल अपनी Y सीरीज के नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y02s पर काम कर रही है. इस बीच इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. एक टिपस्टर ने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कई अहम जानकारियों के साथ-साथ हैंडसेट के ऑफिशियल रेंडर्स को भी शेयर किया है.
फोटो देख कर लगता है वीवो अपने एंट्री लेवल फोन सेगमेंट वाले फोन में शानदार डिजाइन के साथ प्रीमियम लुक भी ऑफर करेगा. यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा ऑफर करने वाली है.
स्मार्टफोन की कीमत
जानकारी के अनुसार यह फोन फ्लोराइट ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 113 डॉलर (करीब 9 हजार रुपये) हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कपंनी इस फोन को अगले कुछ दिनों में एशिया की कुछ मार्केट्स में लॉन्च कर सकती है.
फोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल देगी. फोन में मिलने वाले इस डिस्प्ले का डिजाइन वॉटरड्रॉप नॉच वाला होगा. यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट देखने को मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए एंट्री लेवल फोन के रियर में कंपनी LED फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा ऑफर करने वाली है. यह कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
5000mAh की बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. लीक के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS12 पर काम करेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ ड्यूल बैंड वाई-फाई ब्लूटूथ 5.0 यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं.