गोंडा में दो पुलिसकर्मियों के मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस अक्सर लोगों का विवाद और मारपीट का मामला सुलझाती है। मगर यहां पुलिस खुद ही मारपीट पर आमादा हो गई। जहां दो जवान आपस में ही लड़ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र के दर्जी कुआं पुलिस चौकी के सामने दो पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए। मामूली कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। पुलिस चौकी के सामने ही काफी देर तक दोनों सिपाही लड़ते रहे। गाली गलौज करते रहे और हाथापाई होती रही। पुलिस चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया। उसके बाद भी ये सिपाही नहीं रुके और आपस में जमकर लड़ते रहे।
महीने भर पहले हुई थी मारपीट
दोनों के मारपीट का वीडियो किसी शख्स ने बना लिया। यह वीडियो महीने भर पुराना बताया जा रहा है। लेकिन अब यह वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो को देखकर कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार तोमर ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।
दोनों सिपाही वर्दी में ही लड़ रहे थे
वायरल वीडियो को देखकर लोग चटकारे लगा रहे हैं। यह भी कह रहे हैं कि दोनों सिपाही वर्दी में रहते हुए भी वर्दी का थोड़ा भी ख्याल नहीं रखा। इस मामले को चौकी इंचार्ज के संज्ञान में आने पर दोनों सिपाहियों से सुलह समझौता करा दिया गया था। लेकिन वीडियो वायरल हुआ तो इनकी मुश्किलें बढ़ गई। एसपी के पास जब रिपोर्ट पहुंची तो उन्होंने लाइन हाजिर कर दिया।