फतेहपुर में आकाशीय बिजली के गिरने से युवक की मौत

फतेहपुर में आकाशीय बिजली के गिरने से युवक की मौत

यूपी के फतेहपुर में जंगल में भेड़ चराने गए 42 वर्षीय अधेड़ भेड़ पालक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई। ग्रामीण के सूचना पर परिजन पहुंचे और पुलिस की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजस्व विभाग को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव में भेड़ चराने गए 42 वर्षीय रामराज के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने शव देखकर परिजनों को जानकारी दी जहां मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। भेड़ पालक के मौत बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज राजस्व विभाग को जानकारी दी।


हर संभव मदद का दिया भरोसा

गांव पहुंचे राजस्व टीम ने मृतक भेड़ पालक के परिजनों को देवी आपदा से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि गांव के रहने वाले भेड़ पालक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतका भेड़ पालक के तीन बेटी व एक बेटा है।जिसमें बड़ी बेटी की शादी की बात कही चली रही थी। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है


अब तक जिले में आठ लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि फतेहपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 8 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग झुलस गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 11 मवेशियों की भी मौत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिजली की चपेट में आने से जिले में 7 लोगों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. राजस्व कर्मियों की टीम आपदा में हुए नुकसान का आकलन कर रही है।


बिजली गिरने से इन लोगों की हुई मौत

बता दें कि बिंदकी तहसील क्षेत्र के बकेवर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में रहने वाली शिवकली पेड़ में बंधी भैंस को खोलने गई थी तभी अचानक बारिश होने लगी। जिसके बाद वो पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। तभी आकाशीय बिजली गिरने से वृद्धा की मौत हो गई। वहीं चांदपुर थाना क्षेत्र के भीखनीपुर गांव की रहने वाली 55 वर्षीय कौशल्या देवी जंगल में मवेशी चराने गई थी तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और महिला की मौत हो गई। असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव निवासी 35 वर्षीय मथुरा निषाद और कोंडर गांव निवासी 50 वर्षीय सोनिया विश्वकर्मा जंगल गए थे तभी अचानक बिजली गिर गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।


ये लोग हुए घायल

गाजीपुर थाना क्षेत्र के लाक्षीरामपुर निवासी 26 वर्षीय सुनील साहू बिजली गिरने से झुलस गया जबकि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरानी कटरी निवासी 17 वर्षीय नानकु 40 वर्षीय गुजरिया बिजली गिरने से झुलस गए। असोथर थाना क्षेत्र की 50 वर्षीय सोनिया की मौत हो गई। वहीं गाजीपुर थाना क्षेत्र के बरूहा गांव निवासी 36 वर्षीय दिव्यांग दिनेश पाल निवासी भोलापुर गांव की मौत हो गई।

Leave a Reply

Required fields are marked *