गूगल ने कहा है कि उसने भारत में स्ट्रीट व्यू फीचर शुरू कर दिया है. इस फीचर के जरिए लोग अब घर बैठे किसी भी लैंडमार्क का पता लगा सकेंगे और किसी भी स्थान या रेस्तरां का वर्चुअल एक्सपीरियंस भी कर सकेंगे. फिलहाल यह सर्विस 10 शहरों में शुरू होगी. इसे बाद में अन्य शहरों में रोलआउट किया जाएगा.
कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को हमारे लोकल पार्टनर्स जेनेसी इंटरनेशनल और टेक महिंद्रा से लाइसेंस प्राप्त फ्रेश इमेजरी प्रदान करेगा. इसके लिए कंपनी ने एडवांस मैपिंग सॉल्यूशंस कंपनी Genesys International और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंसल्टिंग और बिजनेस री-इंजीनियरिंग सर्विस और सोल्यूशन प्रोवाइडर टेक महिंद्रा के साथ साझेदारी की है.
10 शहर में शुरू होगा फीचर
गूगल का कहना है कि सेवा पहले 10 शहरों में शुरू होगी. उसके बाद साल के अंत तक इस फीचर को 50 और शहरों में शुरू किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि आज से गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू फीचर दिखाई देगा. फिलहाल यह केवल बैंगलोर में उपलब्ध है. इसके बाद यह फीचर हैदराबाद और फिर कोलकाता में जारी किया जाएगा. इसके कुछ ही समय बाद स्ट्रीट व्यू को चेन्नई दिल्ली मुंबई पुणे नासिक वडोदरा अहमदनगर और अमृतसर सहित भारत के और शहरों में भी रोल आउट किया जाएगा.
फीचर को एक्सेस करना है आसान
गूगल ने कहा कि इस फीचर को एक्सेस करना काफी आसान है. इसके लिए आपको बस गूगल मैप्स ऐप खोलने होगी. इसके बाद किसी भी टारगेट शहर में एक सड़क पर जूम इन करना होगा और फिर उस क्षेत्र को टैप करना होगा जिसे आप देखना चाहते हैं. इसके जरिए आप स्थानीय कैफे और कल्चरल हॉटस्पॉट सेंटर के बारे में जा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को पड़ोस की जांच करने की अनुमति भी देगा.
मिलेगी सटीक जानकारी
स्ट्रीट व्यू लोगों को देश और दुनियाभर के विजुअल देगा. इसके अलावा यह यूजर को सटीक तरीके से नेविगेट करने और एक्सप्लोर करने में भी मदद करेगा. इससी की मदद से यूजर्स अपने फोन या कंप्यूटर से किसी भी जगह का अनुभव कर सकेंगे.