भारत में कल दस्तक देगा Tecno Spark 9T किफायती दाम पर मिलेंगे दमदार फीचर्स

भारत में कल दस्तक देगा Tecno Spark 9T किफायती दाम पर मिलेंगे दमदार फीचर्स

टेक्नो स्पार्क 9T भारतीय बाजार में 28 जुलाई को लॉन्च होगा. चीनी कंपनी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी पुष्टि की. कंपनी कुछ दिनों से अमेजन पर भी स्मार्टफोन को टीज कर रही है और डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी दे चुकी है. डिवाइस को अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर 5000mAh की बैटरी 6.6-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. Tecno Spark 9T के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन नाइजीरियाई वेरिएंट से बिल्कुल अलग होंगे. फोन को पिछले महीने नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन की कीमत अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन Tecno Spark 9T की कीमत भारत में 12000 रुपये से कम हो सकती है.

अमेजन से खरीद सकेंगे फोन

ब्रांड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से Tecno Spark 9T को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है. पोस्ट के अनुसार फोन 28 जुलाई को लॉन्च होगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्च के समय की घोषणा नहीं की है. स्मार्टफोन अमेजन के माध्यम से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

फोन के स्पेसिफिकेशंस

Tecno Spark 9T के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा इसके अमेजन माइक्रोसाइट के माध्यम से पहले ही किया जा चुका है. फोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले होगा. इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन मिलेगा. स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा.

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर लगा है. Tecno Spark 9T मीडियाटेक के Helio G35 प्रोसेसर से पावर लेगा जो 4GB रैम के साथ 3GB वर्चुअल मेमोरी के साथ आएगा. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी यूनिट होगी जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह डार्क ब्लू और टर्क्वॉइज़ ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *