भारत अब अपने पड़ोसी देशों को कर रहा बिजली निर्यात बिजली महोत्सव में गिनाई गई ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियां

भारत अब अपने पड़ोसी देशों को कर रहा बिजली निर्यात बिजली महोत्सव में गिनाई गई ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियां

गाजीपुर में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पावर/2047 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चचल एवं अपर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत धामूपुर में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।

मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 जुलाई से 30 जुलाई तक उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर/2047 मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय विद्युत मंत्रालय के सहयोग से भोलानाथ स्मारक महाविद्यालय धामूपुर विकास खण्ड जखनिया में महोत्सव का आयोजन किया गया।

बिजली महोत्सव को एक मंच

केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से विद्युत क्षेत्र में हुए विभिन्न उपलब्धियों के लिए बिजली महोत्सव को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया गया। विधान परिषद सदस्य ने विशेष तौर पर केंद्र सरकार की ओर से बिजली क्षेत्र में हासिल किए गए प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कहा कि भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है।

फ्रीक्वेंसी से संचालित हो रही है

पूरे देश को एक ग्रिड में जोड़ने के लिए 163000 सर्किट किलोमीटर ट्रासमिशन लाइनें जोड़ी गईं जो एक फ्रीक्वेंसी से संचालित हो रही है। लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार तक यह दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है। कहा कि आज हम अक्षय ऊर्जा स्रोतों से 163000 मेगावाट से भी अधिक बिजली पैदा करते हैं।

कई कार्यों को पूरा किया गया ​​​​​​​

पिछले पांच वर्षों में बिजली के आधारभूत संरचना के तहत कई कार्यों को पूरा किया गया है। इनमें 2921 नए उपकेन्द्र बनाना 3926 उपकेन्द्र का विस्तार 604465 सर्किट किलोमीटर एलटी लाइन स्थापित करना 268838 सर्किट किमी 11 केवी हाई टेंशन लाइनें स्थापित करना 122123 सर्किट किलोमीटर कृषि फीडरों का फीडर का पृथक्करण और स्थापना आदि शामिल है।

फिल्मों का प्रदर्शन किया गया

2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता औसतन 12.5 घंटे था। जो अब बढ़ कर औसतन 22.5 घंटे तक हो गया है। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक और विद्युत क्षेत्र पर बनी लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Required fields are marked *