कन्नौज में सीवर के लिए डेढ़ साल पहले खोदी सड़क अभी नहीं बनी बच्चों के लिए आफत

कन्नौज में सीवर के लिए डेढ़ साल पहले खोदी सड़क अभी नहीं बनी बच्चों के लिए आफत

कन्नौज में जलनिगम की लापरवाही की वजह से आम आदमी त्रस्त है। यहां शहर में सीवर लाइन और पाइप लाइन डालने के बाद जल निगम अन्य सड़कों समेत उस सड़क को भी महीनों पहले खोद कर छोड दिया जिससे हर दिन सैकड़ो स्कूली बच्चे निकलते हैं। यह सड़क डेढ़ साल पहले खुदी थी।

बरसात में यह सडक अब न सिर्फ तालाब बन चुकी है बल्कि कीचड़ में गिर कर बच्चे चोटिल भी हो रहे हैं। बच्चों को लाने और ले जाने वाले अभिभावक भी खासे परेशान हो रहे लेकिन इस समस्या से अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

यह समस्या किसी अधिकारी को नजर तक नही आ रही

इत्रनगरी में पुलिस लाइन मोड़ के नजदीक से ही शेखाना मोहल्ले के लिए सड़क जाती है। इस सड़क पर कानपुर पब्लिक स्कूल और ओम शिव डिग्री कालेज हैं। जहां से हर दिन सैकड़ो छात्र-छात्राएं गुजरते हैं। इसके बावजूद जल निगम ने सीवर लाइन और पाइप लाइन डालने के लिए पूरी सड़क को खोद डाला। काम पूरा होने के बाद सड़क का निर्माण भी नहीं कराया। यही वजह है कि जरा सी बारिश होने पर सड़क पर जलभराव हो जाता है। फिर कीचड के बीच से स्कूली बच्चों को आना-जाना पड़ता है।

नियमानुसार नगर क्षेत्र की किसी भी सड़क की खुदाई से पहले सम्बंधित विभाग को नगर पालिका से अनुमति लेनी पड़ती है। काम पूरा होने के बाद खोदी गई सडक का निर्माण कराना होता है। यहां पूरे शहर की सड़कों को जल निगम ने खोद कर छोड़ दिया लेकिन उनका निर्माण नहीं कराया। नगर पालिका ने भी इस पर आज तक कोई एक्शन नहीं लिया।

बरसात से पहले ही कानपुर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कटियार ने मामले की शिकायत नगर पालिका लोक निर्माण विभाग समेत तत्कालीन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा से की थी। लेकिन न तो विभागों ने उनकी शिकायत को सुना और न ही किसी अधिकारी ने छात्र-छात्राओं की इस समस्या पर ध्यान दिया। जिस कारण जलभराव के बीच से होकर गुजरना स्कूली बच्चों की मजबूरी बन चुकी है।

अभिभावक बोले-महीनों से झेलते आ रहे समस्या

कानपुर पब्लिक स्कूल में बाइक से बच्चों को लेने पहुंचे अभिभावक कुलदीप श्रीवास्तव और रामू गुप्ता का कहना है कि वह हर दिन बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने के लिए जाते हैं। जिस कारण उन्हें हर दिन कीचड़ और पानी भरी सड़क से गुजरना पड़ता है। इस समस्या को वह लोग महीनों से झेलते आ रहे हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल संचालक के द्वारा भी बच्चों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता। वह लोग तो सिर्फ फीस वसूलना जानते हैं।

पालिका की ईओ बोलीं-जल्द कराया जाएगा समाधान

जल निगम द्वारा खोद कर छोड दी गईं सड़कों को लेकर जब नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि नियमानुसार तो काम करने के बाद जल निगम को सड़कों का निर्माण कराना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मामले को लेकर जल निगम को नोटिस भी भेजी जा चुकीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन से शेखाना मोहल्ले की ओर जाने वाली सड़क वास्तव में खराब है और इससे स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की समस्याओं को देखते ही बरसात के मौसम के बाद सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *