UP बोर्ड की किताबों की कालाबाजारी

UP बोर्ड की किताबों की कालाबाजारी

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) से मिली कॉपी राइट की 67 किताबों की अवैध बिक्र के खिलाफ प्रयागराज के एसएसपी से शिकायत की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रयागराज के SSP को दी सचिव ने तहरीर

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा है कि 34 विषयों की कुल 67 किताबों का कॉपीराइट यूपी बोर्ड ने NCERT से लिया है। इन किताबों को प्रकाशित करने और उन्हें यूपी बोर्ड के बच्चों को देने का अधिकार केवल यूपी बोर्ड के पास है। जो भी प्रकाशक अनधिकृत रूप से एनसीईआरटी की किताबों को प्रकाशित व वितरित कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यूपी बोर्ड ने 3 प्रकाशकों की पहचान की

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि 3 प्रकाशकों की पहचान की गई है जो अनधिकृत रूप से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की किताबें प्रकाशित कर मार्केट में बेच रहे हैं। इनमें एक आगरा व दो प्रकाशक झांसी के हैं। सचिव ने तीनों के नाम भी एसएसपी को उपलब्ध कराए हैं।

चार से पांच गुना ज्यादा प्राइज ले रहे प्रकाशक

प्रदेश में ये अनधिकृत प्रकाशक छात्रों से चार से पांच गुना अधिक मूल्य वसूल रहे हैं। अभिभावकों ने भी इसकी शिकायत यूपी बोर्ड के सचिव से की है। ये प्रकाशक न केवल प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों को ठग रहे हैं बल्कि सरकार को भी करोड़ों का चूना लग रहे हैं।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बुक सेलर्स के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कमर कस ली है। जो भी बेक सेलर अनधिकृत सेलर्स की किताबें बेच रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। छापे में यदि अनधिकृत किताबें बेचते पाए गए तो उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

सबसे सस्ती किताब आठ रुपये की

यूपी बोर्ड के 34 विषयों में से मानव भूगोल के मूल सिद्धांत सबसे सस्ती किताब है। इसका मूल्य केवल 8 रुपये है। यह किताब 12वीं भूगोल में पढ़ाई जाती है। 12वीं भूगोल में तीन किताबें हैं। दो अन्य किताबों भारत-लोग और अर्थव्यवस्था व भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य भाग-2 है। इसका मूल्य क्रमश: कक्षा 9 व 10 रुपये की है। सबसे महंगी 89 रुपये की किताब 11वीं गणित की है। 10वीं विज्ञान की किताब 83 जबकि नौवीं गणित की किताब 79 रुपये में मिलेगी। नौवीं विज्ञान की पुस्तक की कीमत 73 रुपये व 10वीं गणित की किताब 71 रुपये में मिलेगी। 12वीं गणित की दो किताबें 53-53 रुपये जबकि 10वीं अंग्रेजी की तीन में से एक किताब 51 रुपये की है बाकी की सभी किताबें 50 रुपये से कम दाम की है।

एनसीईआरटी से सस्ती यूपी बोर्ड की किताबें

माध्यमिक शिक्षा परिषद की किताबें एनसीईआरटी से भी सस्ती हैं। एनसीईआरटी की अधिकांश किताबें 50 रुपये के अंदर मूल्य की हैं। यूपी बोर्ड की पुस्तकों के दाम उससे कम हैं। इसका कारण है कि यूपी बोर्ड निजी प्रकाशकों से किताबें छपवाता है जबकि एनसीईआरटी स्वयं प्रकाशन करता है।

सीएम ने दिए रेट लिस्ट लगाने के आदेश

प्रदेश में यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को अधिकृत किताबें तय मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पहल की है। मुख्यमंत्री ने यूपी बोर्ड में कक्षा 9 से 12 तक NCERT के पाठ्यक्रम पर आधारित किताबों की मूल्य सूची स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के आदेश दिया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *