Realme ने भारत में AIoT प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं. इनमें Realme Pad X और Realme Watch 3 शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने दो ऑडियो प्रोडक्ट बड्स वायरलेस 2S नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन और बड्स एयर 3 नियो TWS ईयरबड्स भी पेश किए हैं. कंपनी ने भारत में Realme का पहला मॉनिटर भी पेश किया है जिसे Realme Flat मॉनिटर कहा जाता है.
यह टैबलेट रियलमी के मौजूदा रियलमी पैड और पैड मिनी की जगह लेगा जिनको को बजट- ऑरियंटिड कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया गया है. Pad X कंपनी का सेमी-प्रीमियम टैबलेट है जिसमें 5G सपोर्ट मिलता है. Realme Pad X तीन स्टोरेज वेरिएंट में उप्लब्ध होगा. टैबलेट की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी.
Realme Pad X की कीमत
Realme Pad X तीन स्टोरेज वेरिएंट में उप्लब्ध है और इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये है. इसमें केवल वाई-फाई सपोर्ट और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मिलेगा. इसका दूसरा वेरिएंट 5G को सपोर्ट करता है. यह भी समान रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ आएगा है. इसकी कीमत 25999 रुपये है. Realme Pad X के टॉप-टियर मॉडल में 5G 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत 27999 रुपये है. टैबलेट की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी. कंपनी इस पर कुछ इंट्रोडक्टरी सेल ऑफर भी दे रही है.
रियलमी वॉच 3 ईयरबड्स और फ्लैट मॉनिटर की कीमत
Realme Watch3 को 3499 रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया गया है लेकिन इंट्रोडक्टरी सेल ऑफर के तहत यह आपको 2999 रुपये में मिलेगी. वहीं बड्स एयर 3 नियो की कीमत 1999 रुपये है जबकि बड्स वायरलेस 2एस की कीमत 1499 रुपये है. इसके अलावा Realme के फ्लैट मॉनिटर की कीमत 12999 रुपये है.
कीमत सिर्फ 5299 रुपये
Realme Pad X के स्पेसिफिकेशंस
Realme Pad X Android 12-बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है. इसमें WUXGA+ (1200×2000 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 11 इंच का डिस्प्ले है. टैबलेट स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है. यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले चार स्पीकर से लैस है. Realme Pad X 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 8340mAh की बैटरी मिलती है. डिजाइन की बात करें तो Realme Pad X में ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शन मिलते हैं
रियलमी वॉच 3 के फीचर्स
रियलमी वॉच 3 1.8 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें 240×286 रिजॉल्यूशन मिलता है. इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है. Realme Watch 3 में 340mAh की बैटरी मिलती है जो सात दिन तक की बैटरी लाइफ देती है. यह वॉच रियलमी लिंक ऐप के जरिए एंड्रॉयड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कम्पेटिबल है. इसमें में SpO2 ट्रैकिंग स्ट्रेस मॉनिटरिंग स्लीप ट्रैकर और हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. रियलमी वॉच 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है जिससे यूजर्स सीधे वॉच डेडिकेटिड स्पीकर और माइक्रोफोन के माध्यम से कॉल पर बात कर सकते हैं.
रियलमी बड्स के स्पेसिफिकेशंस
बड्स एयर 3 नियो में संगीत को नियंत्रित करने के लिए संकीर्ण तनों के साथ एक इन-कैनल डिज़ाइन है। डॉल्बी एटमॉस के लिए समर्थन है लेकिन यह केवल समर्थित स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ काम करता है। इन्हें 30 घंटे का संगीत प्लेबैक देने के लिए कहा जाता है और एएनसी के लिए कोई समर्थन नहीं है। लेकिन ईयरबड्स संगीत सुनते समय परिवेशी शोर को खत्म करने के लिए ENC फीचर के साथ आते हैं. Realme Buds Wireless 2S 11.2mm डायनेमिक बास ड्राइवर्स और AI ENC नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आता है. ईयरफोन को दो कलर वेरिएंट ब्लू और येलो में पेश किया गया है. ये आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन दोनों के साथ काम करते हैं और कंपनी इसके द्वारा 24 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करती हैRealme Flat Monitor के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी फ्लैट मॉनिटर में 23.8 इंच का फुल-एचडी LED पैनल है जिसमें बेजल-लेस डिस्प्ले और 75 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है. मॉनिटर पर कनेक्टिविटी के लिए एक HDMI 1.4 पोर्ट एक वीजीए पोर्ट डिस्प्ले पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक मॉनिटर की मोटाई 6.9mm है.