कहीं आप भी तो नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं फेक iPhone ऐसे करें नकली और असली की पहचान

कहीं आप भी तो नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं फेक iPhone ऐसे करें नकली और असली की पहचान

ऐपल आईफोन ज़्यादातर लोगों की पसंद होता है और ज्यादा कीमत होन की वजह से हम किसी सेल ऑफर या डील का इंतज़ार करते हैं. लेकिन सोचिए कि आपने लेटेस्ट आईफोन 13 किसी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा हो और बाद में पता चला कि वह कोई नकली आईफोन है तो? जी हां ऐसा हो सकता है और पिछले कुछ सालों में कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में ये ख्याल आता है रियल और फेक आईफोन में कैसे पहचान की जाए. तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ तरीकों के बारे मे

Check IMEI नंबर: सभी iPhone मॉडल में IMEI नंबर होता है. IMEI नंबर से पता लगाने का सबसे आसान तरीका है कि आपका iPhone असली है या नकली

Step 1-फोन का IMEI नंबर पता करने के लिए सबसे पहले Settings में जाएं.

Step 2-अब General पर क्लिक करें.

Step 3-इसके बाद About ऑप्शन पर टैप करें.

Step 4-अब IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Step 5-अगर यहां कोई IMEI या सीरियल नंबर दिखाई नहीं देता है तो इस बात की बहुत ज़्याजा संभावना है कि आपका iPhone मॉडल नकली है.

Operating System चेक करें

iPhone iOS पर काम करता है जो कि Apple फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम है और ये Android से काफी अलग है. तो आप अपने iPhone में ऑपरेटिंग सिस्टम भी चेक कर सकते हैं.

अपने iPhone पर ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच करने के लिए सबसे पहले Settings मेनू पर जाएं.

इसके बाद सॉफ्टवेयर टैब पर जाएं.

iOS से लैस iPhone कई नेटिव ऐप्स जैसे Safari Health iMovie के साथ आता हैय इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका आईफोन नकली है या असली.

अगर कोई आईफोन नकली है तो डिज़ाइन में भी फर्क मिल जाएगा. ऐसे में कैमरा नॉच बटन लॉक बटन की प्लेसमेंट पर गौर करें.

Leave a Reply

Required fields are marked *