आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल

आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल

आधार कार्ड वह कार्ड है जिससे बच्चों से लेकर बडों तक की पढ़ाई से लेकर खेती किसानी सभी में अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे अब आधार कार्ड केन्द्र पर भारी भीड़ के बाद आधार केन्द्र पर आधार कार्ड केंद्र के संचालकों द्वारा जमकर लोगों से धन उगाही भी की जा रही है।

कस्बे के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में आधार बनाने और संशोधन का काम किया जा रहा है। लोग भारी संख्या में घंटों कड़ी धूप में लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं। कस्बे की ही कुछ दुकानों पर भी चोरी छुपे आधार कार्ड में संशोधन का काम भी पैसे लेकर किया जा रहा है। कस्बे के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में बने आधार कार्ड संशोधन केंद्र पर नए आधार कार्ड बनाने और संशोधन के नाम पर प्रतिदिन लगभग 50 लोगों के आधार कार्ड बनाए जाते हैं।

लोगों का आरोप- आधार कार्ड के लिए देने पड़ते 900 रुपए

बैंक में जहां आधार कार्ड बनाने के नाम पर 150 रूपये वसूले जा रहे हैं। वहीं बैंक के आसपास स्थित दुकानों और पान की ढाबलियों पर फार्म टोकन और फार्म भरवाने के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित हैं। सादा फार्म 10 रूपये से लेकर 50 रूपए फार्म भरने के लिए 50 रूपये से 150 रूपये तक बैंक के आसपास स्थित दुकानदारों द्वारा वसूले जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो कुछ लोग करीब 900 रुपये देकर भी आधार कार्ड बनवाने के लिए 10 दिन बीत जाने के बाद भी आधार कार्ड संशोधन केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं।

बैंक के प्रबंधक अमित सिंह ने नहीं उठाया फोन

बैंक के प्रबंधक अमित सिंह से इस मामले मे बात करने के लिए मोबाइल पर प्रयास किया गया पर उनका मोबाइल नहीं उठा। आधार कार्ड बनवाने आई गीता देवी ने बताया कि 150 रुपया जमा करा लिया है। नौ दिन हो गया अभी तक नहीं बना। वहीं उमारिया गांव की महिला लक्ष्मी ने बताया सात दिन हो गया फार्म जमा है। रोज सुबह आने पर दूसरे दिन आने का बता कर टरका दिया जाता है।

Leave a Reply

Required fields are marked *