बच्चों ने बनाया कुर्सियों का पुल टीचर पहुंची स्कूल

बच्चों ने बनाया कुर्सियों का पुल टीचर पहुंची स्कूल

मथुरा में सरकारी स्कूल में बरसात का पानी भर गया। जिससे पूरा स्कूल तालाब सा बन गया। जिसके बाद टीचर्स को आने जाने में दिक्कत होने लगी। ऐसे में एक महिला टीचर ने छोटे छोटे बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवा कर गेट से स्कूल के बरामदे तक पहुंची। जिसका वीडियो सामने आया है।

मामला मथुरा के बलदेव ग्राम पंचायत दघेटा के प्राथमिक विद्यालय का है। जहां मंगलवार को सुबह से ही पानी बरस रहा था। जिसकी वजह से स्कूल में पानी भर गया था। पानी लगभग घुटनों तक था। ऐसे में बच्चे तो पानी में भीगते भागते स्कूल में पहुंच गए लेकिन टीचर्स के लिए मुश्किल हो गई। ऐसे में टीचर्स ने बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवा कर गंदे पानी को पार किया।

कुर्सियों के पुल से सिर्फ एक महिला टीचर गई

वीडियो सामने आने के बाद जब इसकी पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि इस स्कूल में 7 टीचर हैं। जिसमें से 4 महिला टीचर हैं जबकि 3 पुरूष टीचर हैं। मंगलवार को पानी बरसने की वजह से सभी 7 टीचर्स में से सिर्फ सहायक अध्यापिका पल्लवी ने बच्चों से कुर्सी का पुल बनवा कर गंदे पानी को पार किया था। गेट से स्कूल के बरामदे तक भरे पानी को देख कर उन्होंने बच्चों से स्कूल की कुर्सियां पानी में रखवाई थी। पल्लवी को नौकरी करते हुए अभी डेढ़ साल ही हुए हैं।

स्किन एलर्जी की वजह से किया

इस मामले पर जब प्रिसिंपल सुजाता सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया हमारे यहां सहायक अध्यापिका के पद पर पल्लवी तैनात हैं। उन्हें स्किन एलर्जी है। जिसकी वजह से उन्होंने बच्चों को कुर्सी का पुल बनाने को कहा था। हमारे बाकी टीचर पानी से ही किसी तरह गुजर कर स्कूल के अंदर आए हैं।

इस बरसात में हो रही है स्कूल में पानी भरने की समस्या

सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सुजाता सिंह ने बताया बीते कुछ दिनों से स्कूल के सामने रोड बनाई जा रही है। जिसमें मिट्‌टी डाली गई है। इस वजह से रोड तो ऊपर हो गई है लेकिन स्कूल नीचे हो गया है। जिसकी वजह से बरसात का सारा पानी स्कूल में भर जा रहा है। इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी बलदेव और शिक्षा विभाग को दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्कूल में हैं 222 छात्र छात्राएं​​​​

प्रिंसिपल सुजाता सिंह ने बताया कि स्कूल में कुल 222 छात्र छात्राएं हैं। मंगलवार को जब पानी भर गया तो छोटे बच्चों को घर वापस भेजना पड़ा। बड़े बच्चों को पढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल में पानी भरा रहने से गंदगी फैलने लगती है। जिससे बीमारी फैलने का डर भी रहता है।

सड़क की वजह से भरा पानी

खंड विकास अधिकारी प्रभात रंजन शर्मा ने बताया कि स्कूल के सामने रोड सांसद निधि द्वारा बनाया जा रहा है। रोड को ऊंचा उठाने के लिए उस पर मिट्टी डाली गई है। जिस कारण स्कूल का भवन नीचा पड़ गया है। उसमें भरे पानी की समस्या का समाधान किया जायेगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *