झांसी में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों ने अब एक पुलिसवाले के घर को निशाना बनाया है। छत के रास्ते से बदमाश घर में घुसे और कैश बर्तन डॉक्यूमेंट समेत अन्य सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कानपुर में डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में तैनात है
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगोल खिड़की अंदर निवासी नफीस अहमद पुत्र जमील अहमद यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग कानपुर डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में हैं। वह परिवार के साथ कानपुर में रहता है। झांसी वाले घर पर ताला लगा था। छुट्टी लेकर नफीस मंगलवार रात करीब 8 बजे घर पहुंचा तो चोरी का पता चला।
दो बार घर में घुसे चोर
नफीस का कहना है कि उनके पिता दूसरे घर में रहते हैं। करीब 7 दिन पहले पिता घर पर आए तो अटैची से 10 हजार रुपए गायब थे। लेकिन उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। उनकी मां नसीम अख्तर का रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनको दिखाने के लिए वह मंगलवार रात को झांसी पहुंचा।
मैन गेट का दरवाजा खोला तो दो कमरों और हॉल का सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। नफीस का कहना है कि चोर घर से 16800 रुपए कैश गैस सिलेंडर गैस चूल्हा एक बोरी बर्तन डॉक्यूमेंट और अन्य सामान चुराकर ले गए। आशंका है कि घर में कोई नहीं था इसलिए चोर दो बार चोरी करने के लिए घर में घुसे।