स्वास्थ्य कर्मी को 8 महीने से नहीं मिला वेतन

स्वास्थ्य कर्मी को 8 महीने से नहीं मिला वेतन

प्रतापगढ़ जिले में आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात 2018 से तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को 8 माह से वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर खड़े हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ का है।

पांच साल पहले हुई थी तैनाती

जहां पर अवनी योजना के तहत वार्ड बॉय सफाई कर्मी चपरासी की तैनाती है। इनका स्वास्थ्य कर्मियों को संस्था द्वारा 8 महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वार्ड बॉय धीरज सिंह सफाई कर्मी प्रवीण सिंह अरुण यादव भास्कर दुबे रामजी सुरेश की तैनाती 5 सालों से हैं। इन लोगों को 8 महीने से वेतन न मिलने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की मांग

पूर्व में रहे मुख्य शिक्षा अधिकारी से कई बार वेतन भुगतान को लेकर संस्था द्वारा तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने गुहार लगाई थी लेकिन ढाक के तीन पात वाली बात साबित हुई। नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य कर्मियों ने वेतन भुगतान दिलाए जाने की मांग की है।

संस्था नहीं कर रही भुगतान

इस संबंध में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवनी परिधि के तहत तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए संस्था और मुख्य शिक्षा अधिकारी को कई बार पत्र लिखा गया है लेकिन संस्था द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। संस्था की शिकायत अपर महानिदेशक स्वास्थ्य की गई है।

Leave a Reply

Required fields are marked *