देवरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में प्राथमिक शिक्षक का शव कुंडी से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शिक्षक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देसही देवरिया गांव विकास राव 26 वर्ष पुत्र स्व0 प्रभुनाथ राव परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। सोमवार को विद्यालय से समान्य ढंग से ही लौटे थे। रात को गांव स्थित घर पर भोजन करने के बाद नित्य की भांति वह चौराहे स्थित अपनी दुकान पर सोने चले गए। सुबह होने पर जब विकास गांव वाले घर पर नहीं आए तो उनके बड़े भाई जो हार्डवेअर की दुकान चलाते हैं दुकान पर पहुंचे।आवाज देने के बाद भी जब दरवाज़ा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांका तो उनके होश उड़ गये। पंखे से फंदे के सहारे विकास का शव लटक रहा था। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए।
विकास की मौत से परिजनों में मचा कोहराम ब
ड़े भाई पुनीत राव ने बताया कि अभी विकास की शादी नहीं हुई है।घर में कोई विवाद नहीं था। फिर ऐसा हादसा कैसे हो गया कहते हुए रो पड़ते हैं। मां मिंटू देवी समेत भाभी का रो रोकर बुरा हाल था
क्या कहा थानाध्यक्ष ने
थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना महेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि युवक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फ़िलहाल छानबीन की जा रही है।