लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग को मुंगेर का असलहा पहुंचाता था शशांक

लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग को मुंगेर का असलहा पहुंचाता था शशांक

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोरखपुर कनेक्शन सामने आया तो पुलिस अलर्ट हो गई है। अंबाला में असलहों के साथ पकड़ा गया शॉर्प शूटर शशांक पांडेय गोरखपुर के कैंट इलाके के सिंघड़िया आदर्शनगर का रहने वाला है। शशांक की कुंडली अब गोरखपुर पुलिस खंगाल रही है। पंजाब पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से शशांक की हर गतिविधि की जानकारी मांगी है। फिलहाल गोरखपुर में उसके मकान पर दो साल से ताला बंद है। कुछ साल पहले पिता की मौत के बाद उसकी मां गांव चली गईं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग को शशांक असलहा सप्लाई करता था। उसका गोरखपुर आना-जाना लगा रहता था। मूसेवाला की हत्या के बाद 21 जून को शशांक ने गोरखपुर आकर दोस्तों के साथ पार्टी की थी। शशांक मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला है।

गोरखपुर पुलिस को नहीं मिल रहा शशांक का क्राइम रिकॉर्ड

SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अभी शशांक का यहां कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला। वह मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण के मैनाटारह में चुठहा गांव का रहने वाला है। उसके पिता नित्यानंद पांडेय 10 साल पहले नौकरी की तलाश में परिवार के साथ गोरखपुर आए थे। सिंघड़िया में बंद हो चुकी नमकीन फैक्ट्री को खरीद ली। 5 साल पहले नित्यानंद की मौत हो गई।

शशांक और उसके तीन साथी अंबाला में अरेस्ट

अंबाला में पुलिस की CIA- ब्रांच ने 24 जुलाई को शशांक और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। उसके तीनों साथी अंबाला छावनी के बब्याल के रहने वाले हैं। उनके पास से पुलिस को कई असलहे और कारतूस भी मिले हैं। शशांक बिहार के मुंगेर से तस्करी कर असलहों की सप्लाई करता था। उसने अंबाला पुलिस के सामने ये बातें कबूल की हैं

दोस्तों से होगी पूछताछ

29 अप्रैल को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या हुई। गोरखपुर की कैंट पुलिस की छानबीन में पता चला कि शशांक 21 जून को अपने दोस्तों से मिलने यहां आया था। वह मालवीय नगर में रहने वाले अपने दोस्त के घर रुका था। नमकीन फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों को जब शशांक की गिरफ्तार के बारे में पता चला तो वे लोग शशांक के बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं।

जहां शशांक ने पार्टी की उन दोस्तों ने पुलिस को बताया कि गोरखपुर आने के बाद वह काफी रुपए खर्च करता था लेकिन किसी को यह खबर नहीं थी कि वह लारेंस विश्नोई गैंग के लिए काम करता है। SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि शशांक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।

पॉलिटेक्निक करने मथुरा चला गया था शशांक

सूत्रों का कहना है कि शशांक इंटर के बाद पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने मथुरा चला गया। उसकी मां कमरा छोड़कर अपने गांव चली गई। तीन भाइयों में सबसे बड़ा विवेक विदेश रहता है। दूसरे नंबर का भाई राहुल बस्ती जिले में ठेकेदारी करता है।

हत्या के लिए UP से गई थी AK-47

नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानी NIA इस हत्याकांड में उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड दिल्ली और पंजाब के कनेक्शन को भी खंगाल रही है। हत्या के लिए AK-47 जैसे हथियार यूपी के बुलंदशहर से खरीदे जाने की बात पहले ही सामने आ चुकी है। ऐसे में अब इस हत्याकांड कनेक्शन गोरखपुर से भी जुड़ती जा रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *