शिवरात्री को DM और SSP ने शिव मूर्ति पर जलाभिषेक किया। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिनस्थों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी छोटी बड़ी घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देनी है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रियों तथा श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार करना है।
शिवरात्री पर देर रात भांपी सुरक्षा व्यवस्था
कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। शिवरात्री के मौके पर देर रात तक पुलिस अधिकारी शिव चौक तथा कांवड़ मार्ग पर डटे रहे। एसएसपी विनीत जायसवाल स्वयं रात्री 4 बजे तक शिव चौक पर डटे रहे। उन्होंने शिवरात्री के मौके पर शिव चौक स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया।
उसके बाद ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को शिवरात्रि पर्व पर मन्दिरों में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के दृष्टिगत सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने शालीन व्यवहार रखते हुए कांवड यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की हरसम्भव सहायता करने के निर्देश दिये। एसएसपी ने किसी भी छोटी-बडी सूचना से उच्चाधिकारीयों को अवगत कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस कर्मियों काे दिये। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एसपी क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सीओ सिटी कुलदीप कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।