सावन की शिवरात्रि पर कांवड़ लेकर पहुंचे हजारों भक्त

सावन की शिवरात्रि पर कांवड़ लेकर पहुंचे हजारों भक्त

बागपत के परसुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों कांवड़ियां कांवड़ लेकर पहुंचे। पूरा महादेव गांव का पूरा माहौल शिवमय हो गया। श्रद्धालु मंदिर के बाहर लाइन में लगकर बारी का इंतजार करते नजर आए।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शिव भक्तों की सबसे बड़ी आस्था का केंद्र परशुराम ईश्वर पुरा महादेव मंदिर है जहां मंगलवार को सावन की शिवरात्रि पर लाखों की संख्या में शिव भक्त भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लेने पहुंचे।

मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल की तैनाती पुरा महादेव मंदिर पर की गई है। सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात हैं। बागपत के डीएम व एसपी लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे डीएम व एसपी

बागपत डीएम राजकमल यादव और बागपत एसपी नीरज जादौन बागपत के पुरा महादेव मंदिर पर मौजूद हैं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए लगातार मंदिर परिसर के आसपास भ्रमण कर रहे हैं

Leave a Reply

Required fields are marked *