सावन का पावन महीना चल रहा है और भगवान शिव की कावड़ यात्रा भी लगातार चल रही है। जहां कावड़िया हरिद्वार और गोमुख से जल लेकर अपने गंतव्य की तरफ आ रहे हैं। कावड़ यात्रा में ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गाँव के कावड़िया लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक करते हुए आ रहे हैं।
दरसअल ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव से शिव भक्तों का जत्था हरिद्वार से जल लेने के लिए गया हुआ है।यह लोग जल लेकर वापस लौट रहे है। इन लोगों के द्वारा प्लास्टिक फ्री कावड़ लाई जा रही है। सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। इनके द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए बताया जा रहा है कि हमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कावड़ियों को भी कावड़ में प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
2017 से ला रहे हैं प्लास्टिक फ्री कावड़
कावड़ यात्रा में शामिल पर्यावरणविद प्रदीप डाहलिया ने बताया कि वो लोग हरिद्वार से कावड़ लेकर सुनपुरा ग्रेटर नोएडा के बाबा भोला सिद्ध मठ लेकर जा रहे है। उन्होंने बताया कि हम लोग प्लास्टिक फ्री कावड़ यात्रा 2017 से ला रहे है।उनकी कांवड़ यात्रा के दौरान प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नही किया जाता है।प्रदीप डाहलिया ने सभी शिव भक्तों से अपील करते हुए कहा कि वो प्लास्टिक इस्तेमाल ना करे ।
पौधा लगाकर किया जाएगा यात्रा का समापन
प्रदीप डाहलिया पर्यावरण के लिए कार्य कर रहे है।उन्होंने बताया कि वो प्रदीप दो लाख से ज्यादा पौधे जिनकी वो हमेशा देखभाल करते है।इस कावड़ यात्रा का समापन भी पौधा लगा कर ही किया जायेगा ।
25 लोगों का ग्रुप दे रहा है लोगों को संदेश
शिव भक्त देवेंद्र ने कहा कि हम 2017 से प्लास्टिक फ्री कावड़ लेकर आ रहे हैं। इस बार 25 शिव भक्त जल लेने के लिए आए हुए हैं ।हम सब लोगो को यह प्रण लेना चाहिए कि हम कभी भी गंगा जी में कूड़ा करकट व प्लास्टिक की कुछ भी चीज नही डालेंगे और ना ही डालने देगे ।
प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की कर रहे हैं अपील
यह सभी लोग कावड़ियों को भी जागरूक करते हुए आ रहे है।उन्होंने अपील करते हुए कावड़ियों से कहा कि गंगा माँ में प्लास्टिक कावड़ को नही सिलाना चाहिए।कांवड़ यात्रियों द्वारा प्लास्टिक फ्री कांवड़ लानी चाहिए जिसे हम गंगा माँ को बचाने में सयोग कर सके ।
इस प्लास्टिक फ्री कावड़ यात्रा में जय बाबा भोला सिद्ध सेवा समिति के प्रदीप डाहलिया देवेंद्र कसाना हरि सिंह राजू कसाना राकेश मनोज सोनू सुम्मी अजित सिंह प्रदीप कसाना मान सिंह सुधीर कुमार बंटी कुमार आदि शिव भक्त गए हुए है।