अमरोहा के रजबपुर थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर देर रात मुरादाबाद से ब्रजघाट जल लेने जा रहे स्कूटी सवार तीन दोस्तों की अचानक सामने से आए ऑटो से टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि ऑटो और स्कूटी सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गजरौला सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया है।
अनियंत्रित होकर ऑटो से टकराई थी स्कूटी
मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइंस निवासी विशु भाटिया पुत्र तिलक राज भाटिया उम्र 30 वर्ष इशांत यादव पुत्र दिनेश यादव और समर यह तीनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर मुरादाबाद से बृजघाट गंगा जल लेने जा रहे थे जैसे ही इनकी स्कूटी रजबपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मोगा ढाबा स्थित पुल पर पहुंची तो स्कूटी अनियंत्रित होकर साथ में चल रहे टेंपो से टकरा गई। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे में टेंपो सवार मुरादाबाद जिले के हनुमान मूर्ति थाना कटघर निवासी पूनम पत्नी सतीश कुमार रामवीर पुत्र शिवचरण निवासी देहरी गांव प्रशांत पुत्र यशवीर निवासी हनुमान मूर्ति थाना कटघर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने पीएम को भेजा मृतक युवक का शव
घायलों को रजबपुर थाना अध्यक्ष रमेश सेहरावत ने एंबुलेंस के द्वारा गजरौला सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर विशु भाटिया पुत्र तिलक राज भाटिया उम्र 30 वर्ष निवासी सिविल लाइंस मुरादाबाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि स्कूटी पर सवार इशांत यादव और समर को गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। टैंपू में सवार घायलों में पूनम रामवीर प्रशांत निवासी हनुमान मूर्ति थाना कटघर को गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल अमरोहा के लिए रेफर कर दिया। जहां से परिजन उन्हें अपने निजी चिकित्सक के यहां ले गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।