इटावा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से जारी की गई चिट्ठी के बाद चाचा शिवपाल यादव लगातार चुप्पी साधे हुए है। चिट्ठी पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है। शिवपाल दो दिन से इटावा और सैफई में है। आज कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद दिल्ली या लखनऊ के लिये रवाना होंगे।
शिवपाल ने मामले में साध रखी चुप्पी
बताते चलें शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से शिवपाल सिंह को लेकर एक पत्र जारी किया गया था। जिसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को पत्रकारों के समक्ष प्रेस वार्ता के जरिए अपनी बात रखने की बात कही थी। लेकिन इसके बावजूद भी शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को इटावा में कोई बातचीत नही की। इस बात की भी जानकारी मिली कि वह सोमवार को संभवत लखनऊ जाकर के अपनी बात रख सकते हैं। लेकिन सोमवार को भी शिवपाल सिंह यादव लखनऊ जाने के बजाय सैफई में ही बने रहे।
मीडिया से बचते नजर आरहे है शिवपाल
आज सुबह भी अपने शहर स्तिथ चौगुर्जि आवास पर पत्रकारों ने शिवपाल सिंह यादव से उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन शिवपाल सिंह यादव केवल इतना ही बोले कि मुझे कुछ नहीं बोलना है। इससे एक बात साफ होती हुई दिखाई दे रही है कि शिवपाल सिंह यादव अभी यह तय नहीं कर पाए है कि भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को वह किस तरह से जवाब दें। हालांकि उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने आप को पूर्व में ही स्वतंत्र होना मान लिया है।