त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया चेकिंग अभियान संदिग्ध लोगों से की गई पूछताछ

त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया चेकिंग अभियान संदिग्ध लोगों से की गई पूछताछ

बलरामपुर में आगामी त्यौहारों जन्माष्टमी मोहर्रम और कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी हकीकत को परखा गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने पचपेड़वा और उतरौला क्षेत्र राप्ती नदी के पिपरा घाट का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने श्रावण माह के त्यौहार कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु भारत नेपाल सीमावर्ती पचपेड़वा क्षेत्र के शिवगढ़ और उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत राप्ती नदी के पिपरी घाट का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाशत

पुलिस अधीक्षक ने भारत-नेपाल सीमा पर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर गहरी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने त्योहारों पर आवागमन चुस्त दुरुस्त बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रमुख शिव मन्दिर कस्बा सार्वजनिक स्थानों और कांवड़ यात्रा मार्ग आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने सोमवार को बताया कि जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी ।

Leave a Reply

Required fields are marked *