औरैया में मोहल्ले की गलियों से लेकर अस्पताल तक गंदगी

औरैया में मोहल्ले की गलियों से लेकर अस्पताल तक गंदगी

औरैया शहर के साथ साथ जिला अस्पताल में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिला अस्पताल की छत पर शराब की बोतलें पड़ी हुई है। यही नहीं स्वास्थ्यकर्मियों की शिकायत के बाद भी अस्पताल की छत पर साफ सफाई नहीं हो रही है। औरेया में सिर्फ अस्पताल का ही यह हाल नहीं है बल्कि शहर के कई मोहल्ले भी साफ सफाई को तरस रहे हैं।

सबसे पहले जिला अस्पताल का हाल

औरैया का संयुक्त जिला अस्पताल में साफ सफाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां अस्पताल की छत पर रोजाना कोई शराब का सेवन कर रहा है। यहां बीयर और शराब की बोतलें बिखरी हुई पड़ी हैं। यही नहीं इसकी जब सफाईकर्मी से शिकायत की गई तो भी छत की सफाई नहीं हो सकी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अब मामला संज्ञान में आया है। अस्पताल की छत पर जल्द से जल्द सफाई कराई जाएगी।

शहर में भी फैली है गंदगी

बारिश के मौसम में गंदगी शहर की नालियों व गलियों में जलभराव के कारण साफ तौर पर दिखाई देती है। शहर के मोहल्ला नरायनपुर बनारसीदास पश्चिमी  दयालपुर भीखमपुर गोविंद नगर उत्तरी के अलावा पढीन दरवाजा नई बस्ती बदनपुर कांशीराम कॉलोनी में गंदगी का ढेर देखा जा सकता है। यह गंदगी स्वच्छता मिशन की साफ तौर पर धज्जियां उड़ा रही है।

जिम्मेदार बोले-बजट आते ही सही कराएंगे गलियां

नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि शहर के कुछ मोहल्ले की बस्ती में निचले स्तर पर गलियां बनी हुई हैं। जिससे जल निकासी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से जलभराव हो जाता है। जो धीरे-धीरे कम होता है। सरकार द्वारा पर्याप्त बजट मिलने पर गलियों को ऊंचा किया जाएगा। तभी इस समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी। पालिका प्रशासन लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अनवरत प्रयासरत है।

Leave a Reply

Required fields are marked *