भाजपा नेताओं ने कानपुर में सिंचाई विभाग के लोअर गंगा कैनल के दो अफसरों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सीएम पोर्टल पर तीन भाजपा नेताओं ने शिकायत की है। साथ ही इन दोनों अफसरों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आरोप लगाया गया है कि कानपुर प्रखंड में अधिकारी कर्मचारी के साथ सिंडीकेट बनाकर मिट्टी चोरी और नहरों में अवैध कुलावे की शिकायत करने पर अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता ने गाली-गलौज कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।
इन अफसरों पर आरोप
भाजपा के कानपुर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेश संखवार ब्लॉक प्रमुख मलासा एवं जिला उपाध्यक्ष कानपुर देहात स्वतंत्र पासवान और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर-बुंडेलखंड जय नारायण महेश कुरील ने अपने लैटर हैड पर पत्र लिखकर कानपुर में सिंचाई विभाग लोअर गंगा कैनाल के अधिशासी अभियंता यासीन खान व सहायक अभियंता हरिओम शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मिट्टी चोरी की शिकायत की थी
आरोप है कि जिला उपाध्यक्ष ने पूर्व में नहरों में नीलाम की गई मिट्टी की चोरी की शिकायत अधिशासी अभियंता यासिन खान से की थी जिस पर अधिशासी अभियंता ने कार्रवाई करने के बजाय जिला उपाध्यक्ष को ही धमकी दी ओर गाली-गलौज कर दी। अधिशासी अभियंता से अगर कोई कोई शिकायत या प्रार्थना लेकर जाता है तो वह धमकी भरे स्वर में कहते हैं कि उनका ईएनसी ऑफिस सेट है इसलिए कुछ भी नहीं कर पाओगे जो करना है कर लो। कुछ ऐसा ही जवाब सहायक अभियंता प्रथम हरिओम शर्मा का भी होता है। आरोप है कि दोनों अधिकारी जान से मारने की धमकी भी देते हैं।