बिहार के कुख्यात शहाबुद्दीन गैंग के तीन शूटर्स से रविवार सुबह लखनऊ पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने तीनों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से देसी पिस्टल और तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने लखनऊ आए थे।
DCP प्राची सिंह ने बताया कि कैंट एरिया के कुंवर जगदीश चौराहे के पास बदमाशों की लोकेशन मिली थी। क्राइम ब्रांच टीम के रामनिवास शुक्ला ने इनका पीछा किया। पीछे से टीम के और सिपाही पहुंचे। घेराबंदी होते देखा एक ही बाइक पर सवार तीनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तीनों के पैर में गोली लगी। पकड़े गए बदमाशों के नाम कासिफ फैसल और मुन्ना है।
रईस खान के इशारे पर करते थे काम
DCP प्राची सिंह ने बताया की पकड़े गए बदमाश बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन गैंग के रईस खान के लिए काम करते थे। गोरख ठाकुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी फिरदौस भी इस गैंग का सदस्य है। ये बदमाश इस बार भी किसी बड़ी वारदात की योजना बनाकर लखनऊ आए थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल तीनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।
हत्या में इस्तेमाल 9mm पिस्टल नहीं बरामद हुई
लखनऊ के कैंट इलाके में गोरख उर्फ वीरेंद्र ठाकुर के घर में घुसकर 4 शूटर ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर उसकी हत्या कर दी थी। 25 जून को हुई हत्या में 9mm पिस्टल से गोलियां बरसाई गई थी। अमूमन बिहार के शूटर इसी पिस्टल का इस्तेमाल किसी हत्या के लिए करते हैं। हालांकि रविवार को मुठभेड़ के दौरान तीनों शूटर के पास से देसी कट्टे और पिस्टल बरामद किए गए है। यानी कि पुलिस को अब तक आलाकत्ल नहीं मिल सका।
बिट्टू और शूटर गिरफ्तार, फिरदौस-प्रियंका है फरार
लखनऊ पुलिस ने वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में नामजद कमलेश उर्फ बिट्टू जायसवाल को 18 जुलाई को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। अब 3 शूटर भी गिरफ्तार किए का चुके हैं लेकिन अब तक इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड फिरदौस पुलिस की पकड़ से दूर है। फिरदौस के बाप सुहैल को पुलिस ने जब से बिहार से उठाया है उसी के बाद से लगातार इस मामले में गिरफ्तारी हो रही है। फिरदौस के बारे में बताया जा रहा है कि वो प्रियंका के साथ नेपाल फरार हो गया है।
गोरख की पत्नी ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
25 जून 2022 को दिनदहाड़े कैंट थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में रहने वाले बिहार पुलिस के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय बदमाशों ने उनकी पत्नी और दो बेटों को कमरे में बंद कर दिया था। वीरेंद्र की दूसरी पत्नी खुशबुन तारा ने बिहार के अपराधी फिरदौस कमलेश उर्फ बिट्टू जायसवाल और गोरख की पहली पत्नी प्रियंका को इस मामले में नामजद किया था।