एटा के अलीगंज में एक परिवार दबंगों से परेशान है। दबंगों ने पहले परिवार को पिटाई की अब धमकियां दे रहे हैं। धमकी से परिवार सहमा हुआ है। उन्होंने थाने में शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने डीएम से मामले की शिकायत की है। आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर गांव छोड़ने की चेतावनी दी है।
मामला थाना राजा का रामपुर के ग्राम लुहारी खेडा का है। यहां दबंगों से परेशान परिवार गांव छोड़ने को मजबूर है। महिला के अनुसार उसने अपनी बेटी को मायके भेज दिया है। जल्द न्याय न मिला तो वे भी गांव छोड़ देंगे।
पुलिस ने मारपीट में नहीं की कोई कार्रवाई
गांव निवासी बेबी पत्नी सुधीर कुमार अपने पुत्र शिवा आलोक एवं पुत्री अम्बिका और शशि के साथ गांव में रहती हैa। परिवार का आरोप है कि गांव के रहने वाले सोनू अनूप पुत्र जगदीश अर्जुन व रजनेश पुत्र जागन सिंह ने परिवार की पिटाई कर दी थी। 27 जून को आरोपियों के खिलाफ थाना राजा का रामपुर में तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
बेटी के साथ हो सकती है अनहोनी
परिवार का आरोप है। दबंग बेटी के साथ अनहोनी कर सकते हैं। वे लगातार धमकियां दे रहे हैं। इससे बेटी को दूसरी जगह भेज दिया है। परिवार का आरोप है कि वे गरीब हैं। दबंगों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने गांव छोड़ने का निर्णय लिया है। परिवार का आरोप है कि उन्होंने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर दबंगों को समझाने की कोशिश भी की। लेकिन वे नहीं मान रहे हैं।