CBSE बोर्ड के रिजल्ट में लखनऊ के स्टूडेंट्स का दबदबा रहा। इन स्टूडेंट्स में कुछ अलग करने का जज्बा है।
2021 में जीते 50 लाख बोर्ड रिजल्ट में भी पाए बेहतरीन अंक
लखनऊ में DPS जानकीपुरम के स्टूडेंट मानस अनिल गायकवाड़ ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 97.6% स्कोर किया है। मानस के पिता अनिल गायकवाड सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पद पर तैनात हैं। उनकी मां राजश्री गायकवाड़ हाउसवाइफ हैं। मैथ्स और इंग्लिश में 100 में 100 नंबर्स पाने वाले मानस को सोशल स्टडी में 97 हिंदी में 96 और साइंस में 95 नंबर मिले हैं।
मानस 4 नवंबर 2021 को KBC में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे। वह KBC की हॉट सीट तक पहुंचे और 50 लाख की धनराशि जीती। मानस कहते हैं मुझे मैथ्स से ज्यादा पॉलिटिक्स डिफिकल्ट लगती है।
किसी को रोल मॉडल नहीं मानते यंग एंटरप्रेन्योर को करते हैं एडमायर
देश की सबसे बड़ी समस्या के बारे में पूछने पर मानस कहते हैं फाइनेंशियल अवेयरनेस की कमी एक बड़ी समस्या है। हमें इस पर भी फोकस करना चाहिए। भविष्य में एस्ट्रो फिजिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग पर शोध करना चाहता हूं।
क्लासिकल डांसर तनीषा मिश्रा को मिले 99.4% मार्क्स
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के जीडी गोयनका स्कूल की स्टूडेंट तनीषा मिश्रा ने 99.4% मार्क्स हासिल कर प्रयागराज रीजन के 49 जिलों में टॉप किया है। उनके पिता राजीव कुमार मिश्रा कन्नौज में डिस्ट्रिक्ट सप्लाई अफसर के पद पर तैनात हैं। उनकी मां अंजना मिश्रा कहती हैं बेटी को नॉवेल पढ़ना पसंद है। वह आलराउंडर है। स्पोर्ट्स म्यूजिक डांस और पढ़ाई हर चीज का शौक है। वह भविष्य में IAS बनना चाहती है।
तनीषा के टैलेंट को गॉड गिफ्ट मानती हुई उसकी मां कहती हैं उनके 2 और बच्चे हैं। दोनों मेधावी हैं और तनीषा उन सभी में खास है। तनीषा इस कामयाबी का श्रेय ईश्वर माता-पिता और अपने टीचर को देती हैं।