मथुरा में बच्चों में नशे से होने वाली हानियों के बारे में किया जागरूक

मथुरा में बच्चों में नशे से होने वाली हानियों के बारे में किया जागरूक

उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग लखनऊ और नारकोटिक्स विभाग ने मथुरा में एक युद्ध-नशे के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मां सरस्वती की फोटो के सामने दीया जलाकर किया।

अतिथियों को बुके-पटका देकर किया स्वागत

दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम में मौजूद मंचासीन अतिथि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सचिव रूपाली उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनिता अग्रवाल आदि का स्वागत स्थानीय अधिकारियों ने बुके और पटुका देकर किया।

बच्चों को मादक पदार्थ से रखें दूर

कार्यक्रम में प्रियंक कानूनगो और डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने इस कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पुलिसकर्मियों और अन्य कई विभागों से आए अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित किया। कहा कि शराब बीड़ी सिगरेट गुटखा आदि मादक पदार्थों से बच्चों और युवाओं को दूर रखा जाए।

मादक पदार्थों को लेकर लोगों को किया जाए जागरूक

उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, स्कूल-कॉलेज आंगनवाड़ी केंद्र के पास बीड़ी सिगरेट तंबाकू गुटखा शराब आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए। इन सब चीजों के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में भी ज्यादा से ज्यादा जनता को जागरूक किया जाए।

कार्यक्रम के बीच उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैबलेट भी भेंट किया है।

स्कूल कॉलेज के पास न हों मादक पदार्थों की दुकान

कार्यक्रम के संबंध में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि बच्चों में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने जो संकल्प लिया है। उसी संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाने के लिए मथुरा वासियों से आग्रह करने के लिए वो यहां आए हैं। उन्होंने आमजन को आगाह करते हुए बताया की स्कूल कॉलेज आंगनवाड़ी केंद्र आदि से बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू शराब आदि कि दुकानें 100 मीटर दूर होने चाहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *