UGC के नियम कायदों से दिग्विजय सिंह ने पल्ला झाड़ा , सरकार के पाले में गेंद डाली , समिति के अध्यक्ष हैं दिग्गी राजा

UGC के नियम कायदों से दिग्विजय सिंह ने पल्ला झाड़ा , सरकार के पाले में गेंद डाली , समिति के अध्यक्ष हैं दिग्गी राजा

UGC नियमों पर अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और गेंद BJP के पाले मे डाल दी है । UGC के नए नियम बनने के बाद से जब विरोध तेज हुआ तो कहा गया कि- दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली कमेंटी ने UGC रूल्स की सिफारिश की थी।

अब दिग्विजय सिंह जी ने ट्वीट कर कहा है कि - भेदभाव के झूठे मामले दर्ज करने के लिए कार्रवाई का जो प्रावधान हटाया गया है । जिसका सामान्य वर्ग विरोध कर रहा है, इसका संसदीय समिति से कोई लेना-देना नहीं है, ये UGC का फैसला है।

उन्होंने आगे कहा कि - SC,ST और OBC को जातिगत भेदभाव में सूचीबद्ध करना और सामान्य वर्ग को नहीं शामिल करने का फैसला भी UGC द्वारा किया गया है। संसदीय समिति ने इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।

यानी सीधे सीधे दिग्विजय सिंह ने किनारा करने का प्रयास किया है। उनका कहना है कि अब इस मुद्दे का समाधान लाना पूरी तरह से UGC और शिक्षा मंत्रालय पर है। उन्होंने अब सरकार के पेल में गेंद डाल दी है।

UGCRegulations


Leave a Reply

Required fields are marked *