Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

बीजेपी और आरएसएस की तारीफ करने वाले दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर कांग्रेस के अंदर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर ने आरएसएस की तुलना वैश्विक आतंकी संगठन अल-कायदा से करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

मणिक्कम टैगोर का तीखा हमला

दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मणिक्कम टैगोर ने कहा, आरएसएस नफरत की बुनियाद पर बना संगठन है। नफरत फैलाने वालों से सीखने के लिए कुछ नहीं होता। टैगोर ने सवाल किया, क्या आप अल-कायदा से कुछ सीख सकते हैं? वह भी नफरत फैलाने वाला संगठन है जो दूसरों से नफरत करता है। ऐसे संगठनों से भला क्या सीखा जा सकता है?

टैगोर ने सोशल मीडिया पर सेल्फ-गोल का एक वीडियो शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह पर तंज कसा कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देकर खुद का नुकसान किया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *