मंगलवार रात एमिरेट्स स्टेडियम मे मुकाबला शुरू हुआ, जहां आर्सेनल और क्रिस्टल पैलेस के बीच काराबाओ कप क्वार्टरफाइनल खेला गया। शुरुआत से ही आर्सेनल ने मैच पर पकड़ बनाई और पहले हाफ में लगातार दबाव बनाए रखा।
बता दें कि पहले हाफ में गैब्रियल मार्टिनेली बाएं फ्लैंक से सबसे ज्यादा खतरनाक नजर आए और उन्होंने गैब्रियल जीसस, नॉनी माडुएके और यूरीएन टिम्बर के लिए मौके बनाए, लेकिन क्रिस्टल पैलेस के गोलकीपर वाल्टर बेनिटेज शानदार फॉर्म में दिखे और कई अहम बचाव किए।
गौरतलब है कि दूसरे हाफ में क्रिस्टल पैलेस ने रणनीति बदली और आर्सेनल को खुलकर चुनौती दी। एडम व्हार्टन को मिला एक बड़ा मौका चूक गया, जबकि आर्सेनल की लय कुछ समय के लिए बिगड़ी नजर आई।
मौजूद जानकारी के अनुसार, 83वें मिनट में आर्सेनल को बढ़त तब मिली जब बुकायो साका के कॉर्नर पर रिकार्डो कैलाफियोरी का हेडर मैक्सेंस लाक्रॉइक्स से टकराकर गोल में चला गया। हालांकि, स्टॉपेज टाइम में मार्क गुएही ने जेफरसन लेर्मा के हेडर पर नजदीक से गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया।
निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहने के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया। दोनों टीमों ने शुरुआती पेनल्टी में सटीक निशाना साधा, लेकिन अचानक मौत के दौर में आर्सेनल के गोलकीपर केपा अरिज़ाबालागा ने लाक्रॉइक्स की पेनल्टी रोककर टीम को जीत दिलाई।
बता दें कि इस जीत के साथ आर्सेनल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना अब चेल्सी से होने वाला हैं, जबकि केपा का यह प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
