Uttar Pradesh: युवक की धारदार हथियार से हत्या, शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश

Uttar Pradesh: युवक की धारदार हथियार से हत्या, शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर गांव में मंगलवार की शाम रत्नेश कुमार (23) को उसके गांव के ही छह लोगों ने धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। उसे इलाज के लिये सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने मृतक के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पिंडारा गांव के ही रहने वाले छह लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *