भारत में अब सड़क यात्रा और भी सुरक्षित और सुविधाजनक बनने जा रही है। गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए अपने गूगल मैप्स एप में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं, जो ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी रियल टाइम में देंगे। यह अपडेट खासतौर पर भारत जैसे विशाल और विविध देश के लिए अहम है, जहां सड़क की स्थिति कुछ ही मिनटों में बदल सकती है।
गूगल का कहना है कि वह हर दिन अपने एआई सिस्टम और लोकल पार्टनर्स की मदद से भारत में लाखों अपडेट्स करता है ताकि यूजर्स को सबसे सटीक और ताज़ा जानकारी मिल सके। मौजूद जानकारी के अनुसार, कंपनी ने देश के 18 शहरों की ट्रैफिक पुलिस के साथ साझेदारी की है, जिससे सड़क बंद होने या किसी अन्य रुकावट की जानकारी तुरंत अपडेट हो जाती है।
बता दें कि भारत के यूजर्स हर दिन करीब 1.5 लाख रियल टाइम रिपोर्ट गूगल मैप्स पर साझा करते हैं। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर गूगल ने तीन नए फीचर्स पेश किए हैं प्रोएक्टिव ट्रैफिक अलर्ट, एक्सीडेंट प्रोन एरिया अलर्ट और स्पीड लिमिट डिस्प्ले।
अब गूगल मैप्स में “प्रोएक्टिव ट्रैफिक एलर्ट” फीचर की मदद से यूजर्स को पहले से चेतावनी मिल जाएगी अगर आगे किसी सड़क पर ट्रैफिक जाम या देरी है। यह फीचर बताएगा कि जाम से कितना समय लगेगा और आपके ETA पहुचने में समय को लेकर पर कितना असर पड़ेगा। फिलहाल यह फीचर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू किया गया है।
इसके साथ ही, “Accident-Prone Area Alerts” फीचर भी लॉन्च किया गया है। यह फीचर तब सक्रिय हो जाता है जब आप किसी ऐसे इलाके के पास पहुंचते हैं जहां अक्सर सड़क हादसे होते हैं। यूजर को विजुअल और वॉयस दोनों अलर्ट मिलेंगे। इसकी शुरुआत फिलहाल गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद से की गई है।
गौरतलब है कि Google Maps अब यूजर्स को सड़क की स्पीड लिमिट भी दिखाएगा। अक्सर मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट बोर्ड न होने के कारण लोग ओवरस्पीडिंग कर बैठते हैं, जिससे चालान कट जाता है। गूगल ने इस समस्या का समाधान करते हुए नेविगेशन स्क्रीन पर तय स्पीड लिमिट दिखाने की सुविधा शुरू की है। यह फीचर फिलहाल फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा जैसे शहरों में लागू किया गया है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, गूगल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ भी साझेदारी की है। इसके तहत यूजर्स को अब हाइवे बंद होने, मरम्मत कार्य चलने, रेस्ट एरिया, सार्वजनिक शौचालय, पेट्रोल पंप और खाने की जगहों की जानकारी रियल टाइम में मिल सकेगी।
इन नए अपडेट्स से न सिर्फ ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर होगा बल्कि ड्राइविंग भी पहले से ज्यादा सुरक्षित और आसान बनेगी। भारत में हर दिन लाखों लोग Google Maps का इस्तेमाल करते हैं, और अब यह ऐप उनकी यात्रा को और ज्यादा भरोसेमंद बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है।
