राजस्थान में स्वास्थ्य संस्थानों के निरीक्षण के लिए तीन दिवसीय अभियान शुरू

राजस्थान में स्वास्थ्य संस्थानों के निरीक्षण के लिए तीन दिवसीय अभियान शुरू

राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुधवार को राज्यभर में चिकित्सा संस्थानों के गहन निरीक्षण के लिए तीन दिवसीय अभियान शुरू किया। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देश पर अधिकारियों ने पहले दिन 813 चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के स्वास्थ्य मानकों के अनुपालन का आकलन करना है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) गायत्री राठौर ने बताया कि पांच से सात नवंबर तक चलने वाले इस अभियान का लक्ष्य सभी स्तरों की स्वास्थ्य सुविधाओं के मानकों में सुधार लाना है।

अभियान के तहत मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों, जिला अस्पतालों, मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्रों, उप-जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Required fields are marked *