मथुरा जिले में गोवर्धन थाना क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि शुक्रवार को गोवर्धन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने कल्याणं करोति नेत्र चिकित्सालय के निकट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति और उसके नाती की मौके पर ही मौत हो गई।
रावत ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद चालक कार को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हनुमान नगर निवासी मेघश्याम (70) आंखों के इलाज के लिए अपने नाती बसंत (13) के साथ मोटरसाइकिल से नेत्र चिकित्सालय जा रहे थे, तभी कार ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
