दक्षिण कोलकाता के बेलतला इलाके की एक झुग्गी बस्ती में सोमवार अपराह्न भीषण आग लगने से आठ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक दमकल गाड़ी ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लगने का संदेह है। अधिाकरियों ने बताया कि हादसे में झुग्गी बस्ती के आठ निवासी झुलस गए। सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
