राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में मौसम ने सोमवार को करवट ली। जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे जबकि मौसम विभाग ने राज्य में अनेक जगह सामान्य बारिश से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार सुबह तक 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा खातोली (कोटा) में 69.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।
राजधानी जयपुर में सोमवार को बादलों की वजह से सूरज दिखाई नहीं दिया और अनेक इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के असर से 27-28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन व बिजली चमकने के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
इसने बताया कि कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में 27 अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश व 28 अक्टूबर को भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। राज्य के दक्षिण भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां 29-30 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है।
