उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के एक गांव में रविवार सुबह तालाब में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के गांव बिदही में रविवार सुबह करीब दस बजे छोटू पाल (12) गांव के पास स्थित पोखरे में नहाने गया था।
नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ गये बालकों द्वारा शोर मचाने पर गांव के ग्रामीण जुटे और उसे पानी से बाहर निकाला। अचेतावस्था में पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पथरदेवा ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बघौचघाट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बघौचघाट के थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
