आज़म खान के बयान पर जागा यूपी सरकार के पूर्व आईपीएस मंत्री के अंदर का Police Officer दिया करारा जबाब

आज़म खान के बयान पर जागा यूपी सरकार के पूर्व आईपीएस मंत्री के अंदर का Police Officer दिया करारा जबाब

उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) असीम अरुण ने आजम खान के जो दिए जलाते हैं वो सब कुछ जला सकते हैं बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। असीम अरुण ने सवाल का जबाब देते हुए कहा कि ऐसे लोगो ने 1947 में विभाजन कराया था।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा बांटने वाली राजनीति करती है, इसलिए जनता ने उन्हें लगातार खारिज किया है। 

आजम खान के ही I love mohammad विवाद पर पुलिस को घेरने वाले बयान पर असीम अरुण ने कहा कि आई लव मोहम्मद कहना किसी भी मुसलमान का अधिकार है, लेकिन इसे शक्ति प्रदर्शन बनाना या बिना अनुमति के जुलूस निकालना गलत है। योगी जी की सरकार में ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। 

असीम अरुण हरदोई जिले के टोडरपुर विकासखंड में प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा उनके पति विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर आयोजित श्रद्धांजलि सभा और जनकल्याणकारी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। 

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बीजेपी अजीत सिंह बब्बन , विधायक आशीष सिंह आशू , उपाध्यक्ष बीजेपी प्रीतेश दीक्षित , गुड्डू सिंह , महामंत्री सतेंद्र राजपूत , मंत्री रजनी तिवारी के पुत्र आदि तिवारी , भतीजे ईशान तिवारी , ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र , कुशी बाजपेयी , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामू त्रिवेदी सहित तमाम बीजेपी नेता , कार्यकर्ता पब्लिक मौजूद रही ।

 BJP Uttar Pradesh Asim Arun Rajni Tiwari


Leave a Reply

Required fields are marked *