हमीरपुर जिले के लालपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह लगभग सात बजे राठ डिपो की एक बस लखनऊ जा रही थी तभी उजनेड़ी गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार चरखारी निवासी मुन्ना लाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य यात्री घायल हो गए।
लालपुरा थाना प्रभारी राकेश सरोज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।