छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक निजी इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में चार अधिकारियों और दो कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक महाप्रबंधक समेत छह लोग घायल हुए हैं।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लाल उमेद सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना राजधानी के बाहरी इलाके सिलतरा क्षेत्र में स्थित गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के संयंत्र में हुई। सिंह ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस दल को मौके पर भेजा गया और बचाव अभियान शुरू किया गया।
रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया, संयंत्र में भट्ठी पिछले कुछ दिनों से बंद थी। शुक्रवार को उच्च दबाव वाले पानी का उपयोग करके भट्टी की दीवार और छत पर जमा स्लैग (अपशिष्ट उत्पाद) की मोटी परत को हटाने के लिए सफाई का काम चल रहा था। अचानक स्लैग का मोटा जमाव ढह गया, जिससे नीचे मौजूद लोग फंस गए।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान मलबे से छह श्रमिकों के शव निकाले गए। वहीं छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संयंत्र प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर लगभग तीन बजे हुई और घायलों को तत्काल संयंत्र के भीतर स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रबंधक जीएल प्रसन्न कुमार और कालीगोटला प्रसन्न कुमार, सहायक प्रबंधक घनश्याम घोरमारे और निराकार मलिक तथा दो सहायक तुलसी राम भट्ट और नारायण साहू के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में महाप्रबंधक ए चक्रधर राव, वरिष्ठ तकनीशियन दीपेंद्र महतो, कनिष्ठ तकनीशियन चंद्र प्रकाश पटेल और तीन अन्य श्रमिक घायल हुए हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।