मप्र: हिरासत में मौत का मामला, दो पुलिसकर्मियों की जानकारी देने पर दो-दो लाख रुपये का इनाम

मप्र: हिरासत में मौत का मामला, दो पुलिसकर्मियों की जानकारी देने पर दो-दो लाख रुपये का इनाम

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्यप्रदेश के दो फरार पुलिसकर्मियों संजीत सिंह मावई और उत्तम सिंह कुशवाहा की जानकारी देने पर दो-दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। यह मामला गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र में देव पारधी की हिरासत में मौत से जुड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि मावई घटना के समय नगर निरीक्षक और कुशवाहा सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। दोनों को देव पारधी की हिरासत में हुई संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी बनाया गया है।

पारधी को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया था। सीबीआई पहले ही इस मामले में उप निरीक्षक देवराज सिंह परिहार, नगर निरीक्षक जुबैर खान और एक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है और उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर कर चुकी है लेकिन मावई और कुशवाहा फिलहाल फरार हैं।

सीबीआई की प्रवक्ता ने कहा, “इन दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं और इन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है।” देव पारधी को चोरी के आरोप में उसके चाचा गंगाराम के साथ हिरासत में लिया गया था। पारधी की मां का आरोप है कि उसके बेटे को पुलिस ने प्रताड़ित कर मार डाला, जबकि पुलिस का दावा है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

Leave a Reply

Required fields are marked *