Hockey Asia Cup 2025: सुपर-4 में कोरिया से भिड़ेगा भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Hockey Asia Cup 2025: सुपर-4 में कोरिया से भिड़ेगा भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में उम्मीद के मुताबिक खास नहीं रहा। चीन और जापान के खिलाफ उसने जीत तो दर्ज की लेकिन प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। दोनों ही मैचों में भारत को काफी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि, अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की और सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। ऐसे में आज भारत का मैच कोरिया के खिलाफ होने वाला है। 

हालांकि, भारत की वर्ल्ड रैंकिंग कोरिया से कहीं बेहतर है लेकिन कोरिया इस टूर्नामेंट के इतिहास की रिकॉर्ड विजेता है। 2022 का खिताब भी कोरिया के नाम ही है। उस साल सुपर-4 में भी भारत और कोरिया के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था, जिससे भारत फाइनल से बाहर हो गया था। 


हॉकी एशिया कप 2025 में कोरिया की टीम इस बार अपने बेस्ट फॉर्म से दूर दिखी है। उन्हें पूल मैच में मलेशिया ने 4-1 से हराकर झटका दिया। साथ ही कोरियाई खिलाड़ी दिन में भीषण गर्मी और उमस के कारण संघर्ष करते दिखे हैं। लेकिन सुपर-4 के मुकाबले शाम में हो रहे हैं, ऐसे में कोरिया से बेहतर खेल की उम्मीद की जा सकती है। 


हेड टू हेड रिकॉर्ड


फिलहाल, भारत और कोरिया के बीच अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 10 में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 2 में उसे हार मिली है। 9 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पिछली बार एशिया कप में इन दोनों टीमों का मुकाबला 4-4 से बराबरी पर खत्म हुआ था। कोरिया ने भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2021 में सुल्तान अजलान शाह कप के फाइनल में शूटआउट के जरिए दर्ज की थी। 

Leave a Reply

Required fields are marked *