हरदोई - कोतवाली पर शनि की साढ़े साती , नये कोतवाल ने आते ही करवाया सुंदरकांड का पाठ

हरदोई - कोतवाली पर शनि की साढ़े साती , नये कोतवाल ने आते ही करवाया सुंदरकांड का पाठ

उत्तरप्रदेश

हरदोई जिले की शाहाबाद कोतवाली बीते कई दिनों से चर्चा में रही , पहले बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गुमशुदगी , फिर उसकी लाश मिलना । इसके बाद कोतवाली परिसर में एक लड़की को बहला कर ले जाने के आरोपी युवक की आत्महत्या और भारी उपद्रव । इन सब के चलते थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी निलंबित किये गए और मुकदमा भी लिखा गया ।

पब्लिक में चर्चा थी कि कोतवाली पर शनि की साढ़े साती थी , नए तैनात किए गए थाना प्रभारी आनंद नारायण त्रिपाठी ने ज्वाइन करते ही कोतवाली में सुंदर कांड का पाठ आयोजित कराया और बजरंगबली से विनती की गई कि सब सुख लहे तुम्हारी सरना , तुम रक्षक काहू को डरना ।




 cs9x9p
marwanb91@code-gmail.com, 03 September 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *