एक त्वरित और साहसिक अभियान में, भारतीय सेना विमानन ने कल से माधोपुर हेडवर्क्स (पंजाब) के पास फंसे 22 सीआरपीएफ कर्मियों और तीन नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया। आज सुबह 6 बजे, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, सेना विमानन के हेलीकॉप्टर बचाव कार्य के लिए रवाना हुए। सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। यह जानकारी भारतीय सेना ने दी है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों और आम नागरिकों ने एक इमारत में शरण ली थी लेकिन उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के कुछ ही देर बाद इमारत ढह गई। पंजाब के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई है।
वहीं बारिश के कारण सतलुज, व्यास, रावी नदियां और छोटी बरसाती नदियां उफान पर हैं। प्रवक्ता ने बताया कि ‘आर्मी एविएशन’ ने एक त्वरित और साहसिक अभियान में मंगलवार से जम्मू कश्मीर के लखनपुर की सीमा से लगे माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे 25 लोगों को निकाला।
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह छह बजे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद ‘आर्मी एविएशन’ के हेलीकॉप्टरों ने बचाव अभियान के लिए उड़ान भरी और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जिस इमारत में ये लोग शरण लिए हुए थे, वह उन्हें निकाले जाने के तुरंत बाद ढह गई। इससे बचाव कार्य को समय पर पूरा करने और उसकी सटीकता का पता चलता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सफल अभियान लोगों का जीवन बचाने के प्रति भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता और संकट की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने की क्षमता को एक बार फिर दर्शाता है। सेना और स्थानीय अधिकारियों के बीच तालमेल से एक संभावित त्रासदी टल गई।