मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में निलोहा गांव के पास शुक्रवार को राजमार्ग के किनारे एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ का शव बरामद हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान अंकित (31) के रूप में हुई है जो गंगानगर थानाक्षेत्र के मीनाक्षीपुरम का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि अंकित गंगानगर थाने का ‘हिस्ट्रीशीटर’ था और उस पर करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं।
मिश्रा ने बताया कि शव पर गोली या किसी अन्य गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन उसकी जांघ की हड्डी टूटी हुई है। उन्होंने कहा कि मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल मौत की वजहका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।