उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार एक डम्पर की चपेट में आने से 10वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अपराह्न करीब एक बजे ‘बहार सिंह इंटर कॉलेज’ की 10वीं कक्षा की छात्रा करिश्मा गुप्ता (17) साइकिल से घर लौट रही थी कि तभी गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक डम्पर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी।
पुलिस के मुताबिक, टक्कर लगने से छात्रा गिर गई और डम्पर का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे करिश्मा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद डम्पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया।
पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और आला अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने पर रास्ता खुलवाया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और डम्पर जब्त कर लिया गया।