बहराइच में परिजनों के विरोध करने पर प्रेमी युगल ने खुदकुशी की

बहराइच में परिजनों के विरोध करने पर प्रेमी युगल ने खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक प्रेमी युगल के शव अलग-अलग पेड़ से लटके मिले हैं। पुलिस ने संदेह जताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक प्रमुख (21) और अंजलि (19) एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन परिजन उनके रिश्ते के खिलाफ थे।

जून में अंजलि के परिजनों ने उसकी शादी नजदीक के एक गांव में दूसरे युवक से करा दी थी। अंजलि की शादी के बाद से ही प्रमुख अवसाद में रहने लगा था। बुधवार दोपहर वह खाना खाकर घर से निकला और थोड़ी देर बाद उसका शव एक पेड़ से लटका मिला। लोग कुछ समझ पाते तभी खबर आयी कि घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर एक अन्य पेड़ से अंजलि का भी शव लटका हुआ मिला।


खैरीघाट थाना प्रभारी सूरज सिंह राणा ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम पंचायत बांसगढ़ी के मजरा महंतपुरवा निवासी प्रमुख और अंजलि के शव अलग-अलग पेड़ों पर फंदे से लटके हुए मिले हैं।


पुलिस ने तत्काल शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और आरंभिक जांच में मृतकों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *