उप्र : रजिस्ट्री कार्यालय में गोलीबारी की घटना में नामजद छह लोगों पर इनाम घोषित

उप्र : रजिस्ट्री कार्यालय में गोलीबारी की घटना में नामजद छह लोगों पर इनाम घोषित

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने थाना कोतवाली पट्टी के रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना में नामजद ब्लॉक प्रमुख सहित छह आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने मंगलवार को बताया कि थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के तहसील मुख्यालय के रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए थे।


पट्टी कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक बैकुंठनाथ पाण्डेय की तहरीर पर घटना में कथित तौर पर शामिल विकास खण्ड बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह, संतोष सिंह, ओम सिंह, अजय सिंह उर्फ़ टिक्कू सिंह, शिवम पाण्डेय और विपिन पाण्डेय के खिलाफ नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि नामजद सभी आरोपी फरार हैं और इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपयेका इनाम घोषित किया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *